राजस्थान से गुजरात ले जाया गया 4.26 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, नाइजीरियन महिला गिरफ्तार
सिरोही.
राजस्थान के सिरोही इलाके में पुलिस को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। गुजरात पुलिस द्वारा अमीरगढ़ पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान राजस्थान से गुजरात ले जाया गया 4.26 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में एक नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया है।
गुजरात पुलिस के अनुसार पुलिस टीम अमीरगढ़ बॉर्डर चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी कर रही थी। इस दौरान राजस्थान से आई एक ट्रेवलर की जांच की गई। गाड़ी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिला। इस दौरान एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम वाकईगो रीजॉइस पॉल बताया। पता चला कि वह मूलत: नाइजीरिया है। जो चंद्रविहार, दिल्ली में रहती है। इस मामले की शिकायत अमीरगढ़ पुलिस स्टेशन के पीएसआईसी बेग ठाकोर नाओ ने दर्ज कराई है। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 4.26 करोड़ रुपये बताई गई है। जांच की जा रही है।