हिमाचल प्रदेश

425 पोली ब्रिक्स जमा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एसपी जैरथ
नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला के द्वारा विश्व पर्यावरण व तंबाकू निषेध दिवस बड़े जागरूकता संदेश के साथ मनाया गया। आयोजित जागरूकता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान के द्वारा की गई। इस मौके पर विद्यालय में अंतर सदनीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पर्यावरण संरक्षण और तंबाकू निषेध को लेकर निबंध, पेंटिंग, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढकर हिस्सा भी लिया गया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी सदनों के द्वारा पंचायत के आसपास के क्षेत्र से 425 प्लास्टिक बोतल इक_ी करके पाली ब्रिक्स का निर्माण किया गया। वेस्ट मटेरियल और प्लास्टिक बोतल से बनाई गई पाली ब्रिक्स कला में केसरिया सदन का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा।

इस प्रदर्शन में सफेद व नीला सदन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई पाली ब्रिक्स से बैठने के लिए बेंच, चबूतरे आदि का निर्माण भी किया गया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने छात्रों के द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि विश्व में तेजी से बदल रहे पर्यावरण में हमें अपना और अपनी भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हर दिन संस्कार के रूप में स्वीकार करते हुए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से निजात पानी है। उन्होंने कहा कि घर में होने वाले सभी तरह के संस्कारों में यदि हम पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का भी जिम्मा उठाते हैं तो निश्चित रूप से हमारा वायुमंडल शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button