हरियाणा में केजरीवाल गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर बुलाकर फिरौती के लिए करते थे किडनैप, सिलीगुड़ी से 13 बंधक छुड़ाए गए
करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बदमाश सुनील केजरीवाल गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को पहले सोशल मीडिया के जरिए विदेश भेजने के जाल में फंसाते थे. उसके बाद उनको फर्जी वीजा जारी करते थे. लोगों को एक साथ एयरपोर्ट पर बुलाकर उन्हें बंधक बनाते थे. उसके बाद उनके परिजनों से फिरौती मांगते थे.
अवैध हथियार के साथ पकड़े गये आरोपी से हुआ नेटवर्क का भंडाफोड़- करनाल CIA-2 के इंचार्ज ने 26 अगस्त को सेक्टर-4 निवासी साहिल को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया गया. उससे पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झिंझाड़ी निवासी गोल्डी कपूर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद की गई थी. पुलिस ने आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने मधुबन निवासी रविंद्र उर्फ रवि उर्फ चिकना, बसताडा निवासी जितेंद्र उर्फ ढीला, बिहार के समस्तीपुर निवासी विजय साहनी को अवैध हथियारों के साथ 4 सितंबर को करनाल से पकड़ लिया.
ऐसे हुआ खुलासा- सीआईए-2 टीम के अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य पश्चिम बंगाल में बैठे अपने सरगना सुनील केजरीवाल के लिए काम करते हैं. अलग-अलग राज्यों में उनके गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है. सोशल मीडिया के जरिए बदमाश विदेश भेजने के जाल में लोगों को फंसाते थे. जिसके बाद एयरपोर्ट पर उन्हें बुलाकर एक साथ बंधक बनाते थे. गिरोह बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों से पैसों की डिमांड करते थे. सीआईए-2 अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य आकाश उर्फ पापी फरार चल रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
सिलीगुड़ी से 13 बंधक मुक्त- पुलिस पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल के बदमाश सुनील केजरीवाल की गैंग ने पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों से अब तक करीब 13 लोगों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बंधक बनाया था. जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सिलीगुड़ी में बंधक बनाकर रखे गये 13 लोगों को मुक्त कराया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसकी निशानदेही पर मंगलवार को चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया.