आईएमटी खरखौदा में नीलगिरी कंपनी मालिक से माँगे 50 लाख रुपए
टीम एक्शन इंडिया
खरखौदा/सोमपाल सैनी
खरखौदा में एक फैक्टरी मालिक से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। जिस पर खरखौदा पुलिस की तरफ से जाँच की जा रही है। फैक्टरी मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। आपको बता दे कि आइएमटी खरखौदा में नीलगिरी के नाम से एक कंपनी है।
ये नीलगिरी कंपनी सबसे पहले आईएमटी खरखौदा में स्थापित की गई थी। रात को 3 बदमाशों द्वारा कंपनी के कार्यालय पर लगे शीशे को तोड़कर सिक्युरिटी गार्ड को धमकाते हुए कार सवार 3 बदमाशों ने मालिक से पचास लाख रुपये की भिजवाने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब पौने 1 बजे एक गाड़ी में 3 युवक आए थे जिनकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
कंपनी मालिक मुकेश गोयल का कहना है कि इससे पहले भी उक्त युवकों ने धमकी दिलवाई थी। और 50 लाख की माँग की थी। लेकिन अब फिर बीती रात को गार्ड को यह युवक धमका कर पचास लाख रुपये की माँग करके गए थे। उन्होंने बताया कि फिर से युवक उसकी कंपनी पर पहुँचे और गार्ड के साथ गाली-गलोच करने के बाद पत्थर मारकर कार्यलय का शीशा तोड दिया।
जिसके बाद कहा कि पचास लाख रुपये भिजवा देना। और कहाँ की अगर पैसे नही दिए तो बुरा हाल किया जाएगा। अब मामले की शिकायत फैक्टरी मालिक मुकेश गोयल द्वारा पुलिस को दी गई है।जिस पर पुलिस की तरफ से जाँच की जा रही है। वही नीलगिरी कंपनी मालिक ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करने की माँग की है।