सहभागिता के 50 सदस्य देंगे दशहरे में सेवाएं
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम सहभागिता अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन के साथ अपनी सेवाएं देगी। इसी के तहत आज सहभागिता की एक सामान्य सदन की बैठक पायनियर क्लासेज में बीजू सहभागिता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग का उद्देश्य सहभागिता के नए एवं पुराने सदस्यों को दशहरे में हो रही सेवाओं के बारे में दिशानिर्देश देना था। मीटिंग की शुरूआत में सभी आधिकारिक सदस्यों ने सहभागिता में अपने काम का अनुभव सभी नए सदस्यों के साथ साझा किया। उसके बाद बीजू द्वारा सभी सदस्यों को दशहरे में सेवाओं के लिए दिशानिर्देश दिए गए।
जानकारी के लिए बता दें कि सहभागिता पिछले पांच सालों से कुल्लू जिला में अपनी सेवाएं जनहित में दे रही है और समाज के विभिन्न मुद्दों पर काम करती आई हैं जिनमें नशे के खिलाफ जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, सडक सुरक्षा और इसके नियमों पर जागरूकता, कोरोना के दौरान कार्य और हाल ही में बाड़ के दौरान राहत कार्य मुख्य हैं। दशहरे में सहभागिता के कुल 50 स्वयंसेवी अपनी सेवाएं देंगे और उनका मुख्य कार्य हर वर्ष की भांति भीड़ को संभालना और जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन को सहायता देना रहेगा। इस मीटिंग के दौरान सहभागिता के उपाध्यक्ष राज सिंघानिया, सचिव अंकिता ठाकुर व अन्य सहभागिता सदस्य मौजूद रहे।