नलबारी से 51 संदिग्ध संक्रमितों को सोरुसजाई आइसूलेशन में भेजा गया
नलबारी। एएनएन (Action News Network)
वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में असम भी आ गया है। राज्य में तब्लीगी जमात में शामिल कुल 16 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि अभी भी काफी लोगों के सैंपलों की जांच की जा रही है। ऐसे में इन लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों को आसूलेशन करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
नलबारी जिला में तब्लीगी जमात में शामिल कुछ लोगों के संपर्क में आए लगभग 51 लोगों को चिकित्सा के लिए नलबारी जिला सदर शहीद मुकुंद काकती अस्पताल के आइसूलेशन वार्ड में रखा गया था। बीती रात स्वास्थ्य विभाग ने सभी 51 लोगों को नलबारी से राजधानी गुवाहाटी सोरुसजाई स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्पोर्ट स्टेडियम में बनाए गए आइसूलेशन वार्ड में लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शहीद मुकुंद काकति सदर अस्पताल से कई एंबुलेंस के जरिए सभी 51 लोगों को सोरुसजाई में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात में शामिल आशाद अली के सपंर्क में आने वाले कुल 51 लोगों को आइसूलेशन में रखा गया है।