भोपाल में कोरोना के 52 नये मामले, इंदौर में 1058 सेम्पल में सिर्फ छह पॉजिटिव

भोपाल । एएनएन (Action News Network)
मध्यप्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 71 फीसदी से अधिक होने के बाद भी नये मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह 52 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इंदौर में बीती देर रात आई 1058 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में केवल छह मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एमपी शर्मा ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार को देर रात 1058 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें छह रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि शेष रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4069 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों में 62 वर्षीय महिला के साथ ही 40, 74 तथा 99 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
इसके बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 174 हो गई है। हालांकि, इंदौर में अब तक 2906 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या महज 989 है, जिनका उपचार जारी है।
भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने मुताबिक, रविवार को देर रात 901 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आई थी, जिनमें 49 पॉजिटिव निकले थे। वहीं, सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में फिर 52 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसके बाद राजधानी भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 2287 हो गई है। वहीं, भोपाल में अब तक कोरोना से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां अब तक 1533 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 447 है, जिनका उपचार जारी है।
रतलाम में भी मिले 20 नये संक्रमित
वहीं, रतलाम जिले में भी कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को देर रात रतलाम के शासकीय मेडिकल कालेज द्वारा 315 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें 20 पॉजिटिव और शेष निगेटिव हैं। इनमें 11 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित मरीजों में 14 रतलाम शहर के रहने वाले हैं, जबकि एक समीस्थ ग्राम बिलपांक और पांच जावरा के हैं।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT