
पानीपत जिले के 545 बच्चों को सम्मानित किया गया
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा पानीपत जिले के 545 बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पीके जी के संचालक का गौरव जैन ने कहा की पानीपत जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है 545 में से 400 लड़कियों ने जिला टॉप किया है आज इन्हीं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया गौरव जैन ने कहा जमाना इस तरह से करवट लेगा कभी सोचा भी नहीं था पहले लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता था नारा लगाता था बेटी पढ़ाओ आज बेटियां कितनी आगे निकल गई है पानीपत जिले का आंकड़ा यह बखूबी बता रहा है
जिला शिक्षा अधिकारी २ँ राकेश ुङ्मङ्म१ं ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों को केवल सम्मानित किया गया सम्मान की इस प्रक्रिया से सभी का मनोबल बढ़ा है यह वह विद्यार्थी हैं जो आगे जाकर पानीपत में देश का नाम रोशन करेंगे क्योंकि यह विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षा के टॉपर हैं पढ़े-लिखे शिक्षित गुरुओं से शिक्षा पत्र की विद्यार्थी भी अपने जीवन में उत्तम होने का प्रयास कर रहे हैं
आज जिले का सबसे टॉपर विद्यार्थी सरकारी स्कूल से है हर विद्यार्थी किसी भी स्कूल में रहकर टॉप कर सकता है बेशक उसमें पढ़ने का जुनून हो पानीपत के विद्यार्थियों ने यह संदेश पूरे देश को दिया हैलायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के अध्यक्ष लाइन रविंद्र जैन ने कहा कि जनपद पानीपत के लगभग डेढ़ सौ स्कूलों से आए 55स्र विद्यार्थियों का सम्मान पहली बार पानीपत में आयोजित किया गया है इस अवसर पर डॉ राजेश गार्गी डॉक्टर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रस्तुतिकरण दिया किस प्रकार में अपने जीवन की बेहतर रहा चुन सकते हैं।
मुकेश ने विद्यार्थियों को 10 टिप्स दिए की कैसे वह अपने जीवन की राह चुने हरिमोहन गुप्ता विजेंद्र हुड्डा महेंद्र दीक्षित बिंदिया रानी संदीप शर्मा अनिल कुमार जयदीप हरि ओम मुकेश शास्त्री राजेंद्र कुंड मौजुद रहे।