सुनील की हत्या मामले में मास्टर माइंड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
टीम एक्शन इंडिया
पानुपत/कमाल हुसैन
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने उरलाना कला गांव निवासी सुनील (20) की हत्या की वारदात का महज 30 घंटे के दौरान पदार्फास कर वारदात के मास्टर माइंड सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी उरलाना कला, विपिन निवासी कैथ, रोनक निवासी शाहपुर, निशान निवासी अटावला, विक्की निवासी उरलाना कला व यश निवासी शाहपुर के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना मतलौडा में दीपक पुत्र कृष्ण निवासी उरलाना कला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव अटावला में स्थित सीएनजी बायो गैस प्लांट में हैल्पर का काम करता है। उसका भतीजा सुनील निवासी उरलाना कला भी प्लांट में काम करता है।
दोनों की डयूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहती है। 4 जून को दोनों ड्यूटी पूरी कर दोपहर करीब 2 बजे सुनील की बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। जब वे अटावला से डुमियाना की और चले तो पेट्रोल पंप अटावला डुमियाना रोड से निकलते ही 100-150 मीटर आगे 4 युवक सड़क किनारे पहले से खड़े थे। उनमें दो लड़कों के हाथ में डंडे थे। एक लड़के ने बाइक चला रहे सुनील के सिर में डंडे से सीधा वार किया।
जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों कुछ दूर खेतों में जा गिरे। गिरने के बाद दूसरा लड़का हाथ में डंडा लिये दोड़कर उनके पास आया और हाथ पर चोट मारी। इसके बाद चारों आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर अटावला गांव की तरफ भाग गए।