असम में छ: नये कोरोना पॉजटिव, कुल संख्या 121

X
Action India19 May 2020 10:46 AM GMT
गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार की सुबह वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य के चार जिलों में छह नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया है इनमें से दो मरीज जोरहाट, दो गोलाघाट, एक नगांव व एक कोकराझार जिले में पाए गए हैं। जोरहाट में एक मरीज चेन्नई से आया था, जबकि, शेष पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से आए थे। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 121 हो गई है। अब तक 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 74 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक 04 लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story