पिता की अंत्येष्टि में भिड़ गए 7 बेटे, जमकर चले लात घूंसे
बल्लभगढ़ । एक्शन इंडिया न्यूज
छांयसा एरिया के नरियाला गांव में बुधवार को हंगामा हो गया। 85 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद उनके 7 बेटों में ऐसा झगड़ा हुआ कि लात-घूंसे चल गए। शव को श्मशान घाट ले जाते समय 3 बार मारपीट हुई। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया। अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। वहीं, मारपीट में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, नरियाला गांव निवासी एक व्यक्ति की बुधवार सुबह मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति के 7 बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते हैं। पिता की मौत पर एक बेटे ने बड़ा मृत्युभोज कार्यक्रम करने के लिए कहा, जिसका 6 बेटों ने विरोध किया। इस दौरान बेटों के बीच कहासुनी होने लगी। गांव के सगे संबंधियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया और बुजुर्ग के शव को श्मशान घाट ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में फिर से बेटों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा मारपीट में बदल गया। शव यात्रा में चल रहे लोगों ने शव को रोड किनारे साइड में रखकर मामले को शांत कराया, जिसके बाद सभी श्मशान घाट में पहुंच गए।