
ग्रामीण विकास के लिए बजट में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई: ढांडा
चण्डीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ग्रामीण विकास के लिए बजट में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह गांवों की समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान करें। उन्होंने कहा कि चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ही विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री कलायत खण्ड के गांव बढसिकरी खुर्द में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंची। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में पीने के पानी, गन्दे पानी की निकासी व सिंचाई के पानी के लिए परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से गांवों में विकास कार्यों को लेकर अलग-अलग योजनाओं के तहत पैसा दिया जाएगा। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करें।
व विकास कार्यों की विशेष कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं ।