हिमाचल प्रदेश

स्थानीय उत्पादों, फूलों व संस्कृति से सजा 79 देवीदढ़ ग्रीन पोलिंग बूथसुभाग सचदेवा

गोहर :भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक ग्रीन बूथ स्थापित करने के निर्देश और निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी के निर्देश पर जिला मंडी की हर विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन पोलिंग बूथ स्थापित किया गया। इसी आधार पर नाचन निर्वाचन क्षेत्र के देवीदहढ़ में 79- देवीदहढ़ बूथ को ग्रीन पोलिंग बूथ में स्थापित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा स्वयं ग्रीन पोलिंग का दौरा किया गया व वहां के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा ग्रीन पोलिंग बूथ स्थापित करने पर एसडीएम गोहर द्वारा मतदाताओं को मतदान के साथ.साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी उत्साहित किया।

उन्होंने देवदार के पौधे का पौधारोपण किया गया और उन्होंने स्थानीय मतदाताओं व लोगों से कहा कि आप भी पेड़ लगाएं और इस इलाके की प्राकृतिक खूबसूरती और बढ़ाएं। इसी प्राकृतिक सौंदर्य और मनमोहक नजारे, ठंडा मौसम, अनुकूल वातावरण बाहर के प्रयटकों को यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति आकर्षित करते हैं। इससे आपके स्वरोजगार को भी बल मिलेगा।

एसडीएम गोहर द्वारा वहां के मतदाताओं को कान्शी राम, जय सिंह, मधु कुमारी को देवदार के पौधे भेंट कर पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी से भी अवगत करवाया ताकि प्रकृति को संजोए रखने और इसे और बेहतर बनाकर हम आने वाली अगली पीढि?ों को सौंप सकें। ग्रीन बूथ पर जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर ने कहा ग्रीन बूथ बनाने का उद्देश्य मतदान के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित करने के संदेश और ग्रीन पोलिंग बूथ श्वन हैं तो हम हैं और मतदाता लोकतंत्र के श्प्राण वायु थीम पर स्थापित किए गए हैं।

ग्रीन बूथ को स्थापित करने में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया इस ग्रीन बूथ को स्थापित करने में सभी प्राकृतिक वस्तुएं, फूल व यहां की संस्कृति को दशार्ते हुए इस पोलिंग बूथ को स्थापित और सजाया गया है ग्रीन पोलिंग बूथ में स्थानीय फसलें धान, गेहूं, बाजरा, कांगणी, मक्की, आलू एमटर, बाली, लहसुन, गुच्छी को भी पोलिंग बूथ में स्थापित किया गया तथा पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की पानी पीने की सुविधा के लिए मिट्टी के घड़े तथा मिट्टी के कुल्हड़ की व्यवस्था की गई है ताकि यहां की संस्कृति रीति रिवाज को मतदान के माध्यम से देश दुनिया तक पहुंचा जा सके।ग्रीन पोलिंग बूथ में मतदाताओं का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गयाऔर मतदाताओं में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया तथा स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मतदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button