राजस्थान में 24 घंटों की बारिश से बांधों में भरा 8 एमक्यूएम पानी, आज 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
जोधपुर.
राजस्थान में मानसून का पहला दौर जबरदस्त रहा है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के छोटे और बड़े बांधों में मिलाकर करीब 7.86 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश हुई है। जोधपुर में बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।
कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में ही बांधों में 7.86 एमक्यूएम पानी की आवक हो चुकी है। बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई इलाकों में हैवी और वेरी हैवी रेन फाल दर्ज किया गया। इनमें ब्यावर और धौलपुर में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। वहीं जोधपुर में भीषण बारिश के चलते शहर के अंदरूनी इलाकों में पानी का सैलाब आ गया। इसमें लोगों के दुपहिया और चौपहिया वाहन तक बह गए। चांदपोल से लेकर जालौरी गेट तक सड़कों पर तीन-तीन फीट पानी नजर आया।