हरियाणा

जी-3 स्कूल के 8 छात्रों ने पाया नेशनल लेवल टॉपर रैंक

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) के 8 विद्यार्थियों ने जिगशा एजुकेशन की तरफ से आयोजित वैदिक गणित की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेशनल लेवल टॉपर रैंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है । नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में रिद्धि, जयवीर,भव्य ,निश्चय, निशिता, ध्रुव, प्रिया व अक्षरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल टॉपर रैंक हासिल कर अपने विद्यालय व सोनीपत जिले का नाम रोशन किया । साथ ही जोनल लेवल पर भी 25 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई । स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन, प्राचार्या गीता चोपड़ा व अध्यापिका सोनिया ने इन विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन ने कहा कि वैदिक गणित का मुख्य उद्देश्य गणित की गणनाओं को आसान बनाना है। गणित की इन छोटी-छोटी ट्रिक्स को सीखकर कैलकुलेशन में लगने वाले समय की बचत की जा सकती है। आजकल आइआइटी व आइआइएम आदि की प्रवेश परीक्षाओं में बेहद कम समय में गणित के लंबे-लंबे सवालों के उत्तर तलाशने पड़ते हैं। ऐसे परीक्षाओं में बेहतर परफॉर्म करने के लिए भी इस तरह की छोटी-छोटी ट्रिक्स को सीखना अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि गणित के मामले में भारत शुरूआत से अव्वल रहा है । वैदिक गणित सीखकर स्कूली बच्चे जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं ।
सीईओ संजय जैन ने कहा कि इस वैदिक गणित की मदद से आप बड़े से बड़ा जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, बीजगणितीय समीकरण. द्विघात समीकरण, पाइथागोरस प्रमेय जैसी जटिल गणना को आसानी से हल किया जा सकता है । वैदिक गणित के फामूर्ला को सीखना और समझना बहुत ही सरल और आसान है । उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में छोटी उम्र के बच्चे को इसकी शिक्षा दी जा रही है ताकि वह भी इसकी मदद से गणित को आसानी से समझ सके । उन्होंने कहा कि वैदिक गणित बच्चों के बौद्धिक स्तर को भी बढ़ाने में सहायक है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा था कि गणितीय चिंतन शक्ति और वैज्ञानिक मानस बच्चों में विकसित हों, यह बहुत आवश्यक है। गणितीय चिंतन शक्ति का मतलब केवल गणित के सवाल हल करना नहीं, बल्कि यह सोचने का एक तरीका है। प्राचार्या गीता चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में बच्चों में गणित पढ़ने के प्रति रुचि पैदा करने व गणित का भय दूर करने के लिए उन्हें वैदिक गणित का ज्ञान दिया जा रहा है । वैदिक गणित से बच्चों की न केवल गणितीय प्रतिभा विकसित होगी, बल्कि उनकी रुचि भी बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button