नैनीताल में दो दिन में मिले 89 कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल । एएनएन (Action News Network)
नैनीताल जिले में शनिवार सुबह दो, शाम को 55, रविवार सुबह 25 और दिन में 7 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो गई। जिले में दो दिनों में सर्वाधिक 89 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी के साथ नैनीताल जनपद कुल 117 मरीजों के साथ राज्य में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। दो दिनों में जो नये मामले आये हैं, इनमें से करीब दहाई आंकड़े को छोड़कर शेष कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर व अन्य पर्वतीय जनपदों के हैं और मुंबई से आये प्रवासी हैं। स्वास्थ्य विभागके मुताबिक 21 मई को महाराष्ट्र से विशेष रेलगाड़ी से लौटे 65 और लोगों की रिपोर्ट रविवार को आई।
सुबह की रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद अपराह्न तीन बजे की रिपोर्ट में 7 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। 326 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद में अब तक 10 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 107 रोगियों का उपचार किया जा रहा है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि रविवार को जनपद में पॉजिटिव पाये गये लोग अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों के हैं। शनिवार रात तीन बजे तक 57 लोगों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने का कार्य चला।