कोरोना: स्पेन में आंकड़ा 53,000 के पार, 24 घंटे में 961 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। एएनएन (Action News Network)
स्पेन में अब तक मौत का आंकड़ा 10,348 के पार हो गया है । कोरोना से पिछले 24 घंटे में 961 लोगों की मौत हुई है, कोरोना का संक्रमण स्पेन से लेकर दुनिया के हर कोने में बहुत तेजी से बढ़ रहा है । इटली, अमेरिका, फ्रांस के बाद स्पेन चौथा ऐसा देश जहाँ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है ।कोरोना वायरस से दुनिया में 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । अमेरिका में भी कोरोना से तबाही मची हुई है ।
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है और यहां अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं । कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में कुल 10,15,403 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 53,030 लोगों की मौत हो चुकी है । अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 950 लोगों की कोरोना से मौत हुयी है । यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं। इटली में पिछले 24 घंटों में 760 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 13,915 तक पहुंच गया है । अमेरिका में अबतक 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,15,242 हो गई है।