
दिल्ली
सुशील जोंटी ने बताये लोगोंको डेंगू से बचने के उपाय
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के अन्गर्तत आने वाले इलाके संगम पार्क वार्ड के संगम पार्क इलाके में निगम पार्षद सुशील जोंटी के द्वारा डेंगू व मलेरिया से कैसे बचे, इसको लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में निगम के मलेरिया विभाग की टीम के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर वहां पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को बताया कि हम जरा-सी सावधानी बरतकर डेंगू और मलेरिया से बच सकते है। इसलिए अपने घर के आस-पास पानी न एकत्रित होने दे और सप्ताह में एक बार कूलरों का पानी अवश्य ही बदले। इस मौके पर निगम पार्षद सुशील जोंटी ने भी लोगों को जागरूक किया और डेंगू से बचाव के उपाय भी बताये।




