कविता जैन ने दीपेंद्र हुड्डा को लिया आडेÞ हाथ
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने दीपेंद्र हुड्डा के सोनीपत में मेट्रो लाने के दावे को हास्यास्पद बताते हुए सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस सरकार में मेट्रो सोनीपत की बजाये बहादुरगढ़ क्यों लेकर गए जबकि आवश्यकता सोनीपत को पहले थी।
कविता जैन शुक्रवार को प्रवास कार्यक्रम में वार्ड न० 2 में कबीर भवन तथा वार्ड न० 7 में फाजिलपुर, रायपुर में कार्यकतार्ओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोनीपत में अब तक मेट्रो ना आने के लिए दिल्ली की आप पार्टी की सरकार रही जिसका लोकसभा में कांग्रेस से गठबंधन था। केंद्र सरकार ने डीडीए के माध्यम से 1100 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी है जिससे मेट्रो के रिठाला से नरेला कुंडली आने का रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेट्रो की मंजूरी 2015 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई थी।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि कांग्रेस को अपने दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए कि किसान मुआवजे को लेकर धरने पर दस वर्षों तक बैठे, विकास के लिए ग्रांट जारी करने में भेदभाव था, सोनीपत के संस्थानों में नौकरियां रोहतक के युवकों को दी जाती थी, केएमपी और केजेपी का निर्माण कार्य लटका रहा, 10 वर्षों में सोनीपत को बाईपास तक नहीं मिला, अब सत्ता से बाहर होते ही सोनीपत की याद आती है।
उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में जनता हिसाब मांगेगी। बैठकों में अनुसूचित जाति वित्त निगम के निदेशक रविंद्र दिलावर, जिला महामंत्री नवीन मंगला, पार्षद मुनि राम ठोलेदार, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, पूर्व पार्षद संजय उर्फ मौजी, नवाब सिंह, अशोक बागड़ी, सत्यनारायण मेहरा, चांदनी, पवन जैन, डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश, निर्मल जैन, मनीष गुप्ता, विपिन, बॉबी कटारिया, हरीश खटीक, रितेश बाल्मीकि, परविंद्र ढिल्लों समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—