नाहन बिरोजा फैक्ट्री में लगी अचानक आग, पहुंचा दमकल विभाग
एसपी जैरथ
नाहन: नाहन में रियासत कालीन फॉरेस्ट कॉपोर्रेशन की तारपीन फैक्ट्री में आग लगने का समाचार मिला है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सवेरे करीब 8:30 बजे के आसपास की है। फैक्ट्री के स्टीम बॉयलर के पास हल्के से तेल रिसाव में अचानक आग लग गई। जिसे मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने फैक्ट्री में रखे फायर उपकरणों से बुझा दिया। थोड़ी ही देर बाद अचानक फिर से आग भडक गई जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद फौरन मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई।
मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता और दमकल विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अच्छी बात तो यह रही की फैक्ट्री के फायर उपकरण बेहतर और अच्छी मात्रा में सुसज्जित थे। अब यदि स्थानीय लोगों सहित फैक्ट्री के कर्मचारी व फायर विभाग थोड़ी भी देरी कर देता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। अच्छी बात तो यह भी रही कि इस आग लगने की घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा खबर की पुष्टि की गई है। वहीं फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री के महाप्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री की लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं की गई है जिसके चलते बॉयलर और उसके आसपास काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करते हैं।नाम न छापने पर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कहा कि महा प्रबंधक कारखाने की देखभाल और यहां के कर्मचारियों के ग्रीवेंस को लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं।
कर्मचारियों का यहां तक कहना है कि मेंटेनेंस के अभाव में पहले भी कई बार बताया जा चुका है कि कोई बड़ी घटना हो सकती है। बावजूद इसके शुक्रवार को यह आग लगने की घटना हो गई।