शीला जी का 15 वर्षो का शासन भ्रष्टाचार मुक्त रहा: देवेन्द्र
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आधुनिक दिल्ली की आर्किटेक्ट शीला दीक्षित की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। शीला दीक्षित को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में उनके पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, डा. नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, वीर सिंह धींगान, शीशपाल, ब्रहमपाल, कंवल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कसाना, एडवोकेट दिनेश कुमार, राजेश चौहान, आदेश भारद्वाज, मनोज यादव, और सतबीर शर्मा, जतिन शर्मा, सिद्धार्थ राव, निगम पार्षद हाजी जरीफ, अरीबा खान, डा. नरेश कुमार, तरुण कुमार, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला महासचिव बालेराम मौजूद रहे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवा दल मुख्य संगठक सुनील कुमार, अब्दुल वाहिद कुरेशी, एडवोकेट सुनील कुमार, पूर्व निगम पार्षद कैप्टन खविन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, राहुल शर्मा, राजीव वर्मा, कुंवर सेन, शरणजीत शर्मा, शोएब दानिश, चौ0 प्रेम कुमार, ईश्वर बागड़ी, प्रवीण मैसी, अनिल मित्तर, सावित्री शर्मा और हिरण टोकस, मौहम्मद उस्मान, इन्द्रजीत सिंह, जगजीवन शर्मा, सतीश लुथरा, जे.पी. पवार, जिला महासचिव आदर्श नगर जिला बालेराम, लक्ष्मण रावत, रॉकी तुषीर, सतेन्द्र शर्मा, राजकुमार जैन, यदुराज चौधरी और राजकुमार गुप्ता मुख्य रुप से शामिल थे।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की तानाशाही, आम जनता की जगह व्यक्ति विशेष को महत्व देने व बदले की भावना की राजनीति, समाज को बांटने और भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी के साथ बराबर की भागीदार और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के विकास को ध्वस्त करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण का सर्वनाश करने की कारगुजारियों को जन-जन तक पहुॅचाकर हम एक बार फिर दिल्ली को शीला दीक्षित जी की विश्वस्तरीय राजधानी बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि शीला जी का 15 वर्षों का शासन भ्रष्टाचार मुक्त रहा। यह बात भी हमें पूरी दिल्ली को बतानी है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि शीला जी ने 15 वर्षों के शासनकाल में दिल्ली का चहुॅमुखी विकास किया। पर्यावरण के अनुकूल मेट्रो परियोजना दिल्ली में चलाकर परिवहन व्यवस्था को बूस्टर दिया और प्रदूषण कम करने के लिए पूरे डीटीसी बेड़े को सीएनजी लेस करके क्रांतिकारी कदम उठाने वाली मुख्यमंत्री ने दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने में महत्वपूर्ण काम किया था। शीला जी के समय दिल्ली विश्व की हरित शहरों में अग्रणी गिनी जाती थी।