दिल्ली

फिर पानी-पानी हुआ आदर्श नगर, क्योंसुस्त बैठे है विधायक जी, समस्याओंपर नहींदे रहे ध्यान

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश ने राहत की जगह आफत ही जनता को दी है, दिल्ली सरकार और निगम की लापरवाही के चलते यह समस्या जनता को झेलनी पड़ रही है।

आपको बतादें कि दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चंद घंटों की बारिश में इस क्षेत्र का हाल किसी दोयम दर्जे के इलाके जैसा हो जाता है। इसी इलाके के मजलिस पार्क क्षेत्र की स्थिति तो और भी दयनीय है। आरडब्ल्यूए से लेकर स्थानीय लोग और यहाँ तक कि विधायक-पार्षद भी इन समस्याओं का हल निकालने में फिसड्डी ही साबित हुए हैं। कहने को तो इस क्षेत्र का नाम आदर्श नगर है लेकिन यहाँ स्थितियाँ बिल्कुल भी आदर्श नहीं है।

हर साल मानसून में यही हालत होती हैं लेकिन हर बार नतीजा ढाक के तीन पात ही रहता है। दो- चार दिन स्थानीय लोग हल्ला मचाते हैं। आरडब्ल्यूए बैठके करती हैं और नेता आश्वासन देकर अपने काम की इतिश्री कर लेते हैं। भुगतना सिर्फ़ जनता को पड़ता है। ऐसे में इन नेताओं को सबक सिखाने के लिए जनता को भी अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिये। 6 महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं।

इन समस्याओं के निराकरण के लिए जितने जिÞम्मेवार सत्ता में बैठे नेता हैं। उतने ही जिÞम्मेदार वो नेता भी हैं जो चुनाव के समय ही अपना चेहरा चमकाने मैदान में उतर आते हैं। जिस समय, जनता इन समस्याओं से दो-चार हो रही थी तब विपक्ष में बैठे नेता जी सोशल मीडिया पर एक फोटो डालकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे।

जमीन पर आकर जनता के साथ खड़े होने में शायद उनकी इमेज पर फर्क़ पड़ता होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button