जहांगीरपुरी में पानी आ रहा है गंदा, परेशान है बंदा: राघव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह राघव ने कहा कि दिल्ली की अधिकतर कॉलोनियों में गंदा पानी आ रहा है और मजे की बात तो यह है कि इस गंदे पानी का बिल भी जल बोर्ड के द्वारा भेजा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले कई दिनों से जहांगीरपुरी इलाके में सुबह और शाम को जो पानी आता है, वहां सीवर का गंदा और बदबूदार पानी आता है। मजबूर होकर कॉलोनियों में रहने वाले व्यक्ति को उस पानी का प्रयोग बर्तन को साफ करने, कपडेÞ धोने में करना पड़ता है और बाजार से पीने का पीना खरीदना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि जब पानी साफ और स्वच्छ नहीं आ रहा है तो दिल्ली सरकार जनता से उसके पैसे क्यों वसूल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का कर्तव्य बनता है कि सरकार दिल्ली की जनता को स्वच्छ जल मुहैया करवाये और मूलभुत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाये। लेकिन दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी जनता को सुविधाएं देने में पीछे है, जिसके चलते आज दिल्ली की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।