मॉडल टाउन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर किया गया ध्वजारोहण
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: देशभर में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जगह-जगह झंडा वंदन के समारोह आयोजित किए गए। पूरा देश तिरंगे रंग में रंगा हुआ नज़र आया व उत्सव सा माहौल छाया रहा। लोग अपने घरो में अपने वाहनों में तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह बनाते हुए दिखे। स्कूल, कॉलेज से लेकर शासकीय व निजी कार्यालयों में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस मौके पर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया गया। तो वहीं मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-68 स्थित सिगरेट वाला बाग आरडब्ल्यूए द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
आरडब्ल्यूए सिगरेट वाला बाग ने 78वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता हरीश असडी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया गया।
सेवा बस्ती के बच्चों ने प्रस्तुत किया देशभक्ति कार्यक्रम: इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान लालता प्रसाद ने बताया कि सेवा बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शकों की तालियां भी बटोरी।
मेरा रंग दे बसंती चोला… पर झूमे बच्चे: इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के द्वारा रंग दे बसंती चोला… गाने पर डांस प्रस्तुत किया गया। उसके बाद वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला, जय हो, मेरा देश मेरा वतन आदि गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता हरीश असडी के साथ ही भाजपा महिला विंग इंचार्ज सरोज, सोनिया, पावना, पूर्वांचल मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सहित सैंकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।