
इन्टर नेशनल सिख कौंसिल ने करवाया ‘सौ क्योंमंदा आखिए’ समागम
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: इन्टर नेशनल सिख काउंसिल द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से ‘सौ क्यों मंदा आखिए’ कीर्तन समागम गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब मेन हाल में करवाया गया। जिसमें दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाओं ने आकर कीर्तन किया। इस मौके पर संस्था की मुखी बीबी तरविन्दर कौर खालसा ने बताया कि सभी महिलाओं के द्वारा प्रस्ताव पास करते हुए ‘सौ क्यों मंदा आखिए’ कीर्तनी जत्था बनाया है जिसमें सभी महिलाएं मिलकर कीर्तन किया करेंगी। इस तरह के प्रोग्राम आने वाले दिनों में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करवाए जायेंगे जिसमें महिलाओं को गुरमत से जोड़ने के प्रयास किए जायेंगे।
उन्होंने दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो, धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हो सका। बीबी तरविन्दर कौर खालसा ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा लोगों को गुरमत, गुरु इतिहास और मातृ भाषा पंजाबी से जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयास किए जाते हैं। बीते दिनों दिल्ली सहित अन्य राज्यों में पंजाबी सिखलाई कैंप लगाए गए।
स्कूली बच्चों की कीर्तन प्रतियोगिता करवाई जाती है। बच्चों के कीर्तनी जत्थे एवं ढाडी जत्थे तैयार करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। स्कूली बच्चियों को गतका सिखलाई की शिक्षा दी जायेगी ताकि वह अपनी स्वै रक्षा कर सकें। इसी तरह से दिल्ली के सभी वार्डों से स्त्री जत्थों की महिलाओं को एक मंच पर लाकर कीर्तन समागम करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज पहला समागम करवाया गया और जल्द ही अन्य कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी।




