![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/08/Rajasthan_08-1-23.jpg)
राजस्थान-सवाई माधोपुर में भाइयों पर टाइगर का हमला, भैंस चराने गए थे सगे भाई
सवाई माधोपुर.
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे गोपालपुरा गांव के नजदीक आज अचानक एक टाइगर ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दो सगे भाई मुकेश योगी तथा नरेंद्र योगी गोपालपुरा गांव के पास रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा पर बने एनीकट के समीप भैंस चरा रहे थे। तभी झाड़ियों की ओट में छिपे एक टाइगर ने मुकेश योगी पर हमला कर दिया।
अपने भाई को बचाने के लिए नरेंद्र योगी जब टाइगर के निकट पहुंचा तो टाइगर ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही टाइगर दोनों घायलों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। दोनों गंभीर घायलों को सम्मानित चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों घायलों में से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसे वन्य जीव का हमला बताया जा रहा है। हालांकि कौनसे वन्य जीव ने हमला किया है, वन विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन घायलों के मुताबिक हमला टाइगर ने किया है। बहरहाल अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।