दिल्ली

मजलिस पार्क में हुआ ‘राकेश भारद्वाज चौक’ का नामकरण, हर्षवर्धन भी हुए शामिल 

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मजलिस पार्क इलाक़े के मुख्य चौक का नामकरण अब “राकेश भारद्वाज चौक” के नाम से हो गया है। आपको बता दें कि राकेश भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार थे।

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मजलिस पार्क इलाक़े के मुख्य चौक का नामकरण अब “राकेश भारद्वाज चौक” के नाम से हो गया है। आपको बता दें कि राकेश भारद्वाज पीआइबी से मान्यता प्राप्त एक वरिष्ठ सम्पादक थे। कोरोना काल में  भारद्वाज का निधन हो गया था। अपने कैरीअर की शुरुआत जनसत्ता से करने के बाद ऐक्शन इंडिया मीडिया समूह के संस्थापक  भारद्वाज का पत्रकारिता में 4 दशक का अनुभव था। वे मीडिया फ़ेडरेशन ओफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे। इंडीयन न्यूज़ पेपर सोसायटी से भी जुड़े हुए थे। इसके अलावा मीडिया कर्मियों के हितों के लिए काम करने वाली देश भर की दर्जनों संस्थाओं से जुड़े हुए थे। 

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल लाइन ज़ोन के चेयरमैन नवीन त्यागी ने की। वहीं, महापौर राजा इक़बाल सिंह, स्थाई समिति अध्यक्ष जोगीराम जैन, केशवपुरम ज़िला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया, पूर्व विधायक जय प्रकाश यादव, पूर्व विधायक नीलदमन खत्री, आदर्श नगर की पार्षद गरिमा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नोर्थ वेस्ट दिल्ली की लगभग सभी प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button