खेल-खिलाड़ी
नेशनल तैराकी में दुर्विशा पवार ने एक स्वर्ण सहित 3 पदक जीते
भोपाल
केवीएस नेशनल तैराकी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 4 से 7 सितम्बर तक नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य ट्रायथलॉन अकादमी भोपाल की खिलाड़ी दुर्विशा पवार ने तैराकी में शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण, 2 रजत, इस प्रकार कुल 3 पदक अर्जित किये। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दुर्विशा पवार के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। दुर्विशा पवार खेल अकादमी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। दुर्विशा पूर्व में जूनियर वर्ल्ड ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दुर्विशा पवार खेल अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टेन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।