दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधि प्रकोष्ठ व हिंदी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गगनदीप कौर ने समारोह की अध्यक्षता की । जिला रेडक्रॉस के सचिव डॉ सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर दीप प्रजाबलन करके सांस्कृतिक इस उत्सव का उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिभाओ को निखारना पड़ता है लेकिन इसमें सफलता जनून से हासिल होती है। ऐसे अवसर उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। सांस्कृतिक गतिविधि प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके। उन्होंने बताया कि आज मुख्य रूप से काव्य पाठ भाषण पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी गतिविधियों का आयोजन हुआ। इनके परिणाम बहुत शानदार रहे।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में महक बीए प्रथम की छात्रा ने पहला बिंदु बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने दूसरा व एम ए हिंदी की छात्रा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से भाषण प्रतियोगिता में एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा रजनी ने प्रथम व बीए प्रथम वर्ष वर्षा ने द्वितीय व महक बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मंजू व डॉ पूजा भोरिया डॉ हर्दिश कौर व प्रोफेसर प्रीति ने निभाई।इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी डॉ रूपा गुप्ता डॉ सीमा पांडे डॉ डॉ सुनील थुआ आदि मौजूद रहे।