
दिल्ली
क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा है ध्यान, ताकि जनता न हो परेशान: अजीत यादव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बादली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजेश यादव के मार्गदर्शन में वार्ड 17 भलस्वा वार्ड में निगम पार्षद अजीत यादव के द्वारा के ब्लॉक एचपी गैस एजेंसी के सामने वाले बड़े नालों की शनिवार को निगम पार्षद अजीत यादव ने खुद खड़े होकर सुपर सोकर मशीन से सफाई करवार्ई।
इस मौके पर भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडेÞ।
उन्होंने आगे बताया कि आज सुपर सोकर मशीन से नालों की सफाई करवाई गई है, ताकि जनता को गंदगी व जलभराव व अन्य किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडेÞ। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



