धीरपुर में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार : प्रदीप अग्रवाल
‘आप’ प्रत्याशी नेहा अग्रवाल ने निकाली पदयात्रा, जनसमूह देखकर हैरान हुए लोग
नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
धीरपुर वार्ड में चुनाव अभियान अब पूरे ऊफान पर है। खास तौर पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नेहा अग्रवाल की टीम ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। हर बढ़ते दिन के साथ आप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों का हुजूम नेहा अग्रवाल के साथ चल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो कोई जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है।
धीरपुर में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार: प्रदीप अग्रवाल
धीरपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली पैरामैडिकल बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नेहा अग्रवाल के पति डॉ प्रदीप अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धीरपुर वॉर्ड की जनता को अब ट्रिपल इंजन की सरकार मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब विधायक भी आम आदमी पार्टी को होगा। पार्षद भी आम आदमी पार्टी की होगी और चेयरमैन भी आपका होगा। अब आप जिससे जो चाहें काम करवा लेना। चाहे वो किसी भी विभाग का हो।
पदयात्रा में लोगों को आप की नीतियों कराया अवगत: नेहा अग्रवाल ने पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी की नीतियों से जहां लोगों को अवगत कराया वहीं, विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। नेहा अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर एक नेता और कार्यकर्ता ईमानदारी से दिल्ली की जनता की सेवा कर रहा है। यही कारण है कि आज दिल्ली की जनता आप के कार्यकर्ताओं और विधायकों को सम्मान दे रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं जिसकी आज हर जगह चर्चा हो रही है।
सीएम केजरीवाल की गारंटी, जो टूटती नहीं: नेहा अग्रवाल ने पदयात्रा के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं और पार्टी ने 10 गारंटी की घोषणा की है, जिस पर चुनाव जीतते ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
बीजेपी-कांग्रेस रही निशाने पर: नेहा अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस में नूराकुश्ती का खेल जारी है। दोनों ने दिल्ली का बेड़ागर्क कर दिया है। दिल्ली में हर जगह गंदगी कूड़े का अंबार लगा देख रहे हैं जो बीजेपी की देन है। यहीं उपलब्धि बीजेपी की 15 वर्षों की है। आपको बता दें कि नेहा अग्रवाल साफ छवि की ईमानदार नेत्रीं हैं जो हर किसी की मदद के लिए तैयार रहती हैं।