मतगणना के कार्य को ईमानदारी व गम्भीरता के साथ करना होगा पूरा
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा विधानसभा आम चुनाव 2024 में यहां 5 अक्तूबर को मतदान होगा, वहीं 8 अक्तूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा। इस जिले में ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल में विधानसभा अम्बाला शहर, बीपीएस प्लेनेटोरियम में नारायणगढ़ विधानसभा, एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में अम्बाला छावनी विधानसभा तथा डीएवी रिवर साईड अम्बाला छावनी में मुलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में मतगणना केन्द्रों में निरीक्षण करने के उपरान्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने ओपी एम विद्या मंन्दिर स्कूल अम्बाला शहर में मतदान के लिए ईवीएम, वीवीपेट सहित अन्य सामान को देने व जमा करवाने वाली टीमों के अधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत भी की और मतदान के दिन किस प्रकार सामान पोलिंग पार्टी को देना और किस प्रकार मतदान के बाद सामान जमा करना है, बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए कि मतदान के दौरान सामान लेने व जमा करवाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी को पूरी सर्तकता के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा।
उन्होनें कहा कि मतगणना के कार्य में छोटी सी लापरवाही बड़ी साबित हो सकती हैं। इसलिए सभी को पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ मतगणना के कार्य को पूरा करना होगा। किसी भी स्तर पर भारत चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर विधानसभा चुनाव के मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएगें।