मॉडल टाउन विधानसभा मेंमन की बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हुए हैं। 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। मन की बात कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने के अवसर पर मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र स्थित गुजरावाला टाउन पार्ट दो में रहने वाले व सिविल लाइन जोन के पूर्व चेयरमैन राज खुराना के निवास स्थान पर मन की बात कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात जलपान की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिसमें कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कृष्ण मोहन पंगासा, विजय लूथरा, विमल पंगासा, सचिन दीवान, महेंद्र प्रताप, शंकर सरोज, ज्वाहर टक्कर, योगराज सूद, बॉबी चौहान, राकेश बहोत, मॉडल टाउन विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गुप्ता के साथ ही मॉडल टाउन विधानसभा विस्तारक केशव उर्मिल, विवेकानंद शर्मा, पंकज सुनार के साथ ही अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
दस वर्ष पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। खुराना ने कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। जिसमें हर एपिसोड के साथ नई गाथाएं और नए कीर्तिमान और नए व्यक्तित्व ेजुड़ जाते हैं। सामूहिकता के साथ होने वाले हर कार्यक्रम को मन की बात में सम्मान मिलता है।