दिल्ली
जहांगीरपुरी: भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव ने क्षेत्र मेंहो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
नईदिल्ली: बादली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजेश यादव के मार्गदर्शन में निगम पार्षद अजीत यादव ने गुरूवार को के ब्लॉक रामलीला वाले पार्क में हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और वार्ड के बीसी मार्किट के नालों की सफाई करवाई और भलस्वा गांव के नालों की विक्टर मशीन द्वारा खुद खड़े होकर सफाई करवाई। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।