50 वर्षोंका इतिहास समेटे केवल पार्क रामलीला की भव्य शुरूआत
टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली के केवल पार्क स्थित रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम की लीला मंचन की शुरूआत हो गई है। रामलीला के पहले दिन लीला का उद्घाटन राम निवास जिंदल, पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, प्रधान अरविंद मूलचंद, समाजसेवी सतपाल यादव ने किया। इस मौके पर आदर्श कला केंद्र केवल पार्क रामलीला के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अनुभवी कलाकारों के द्वारा प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन किया गया। गुरूवार को गणेश पूजन के उपंरात लीला की शुरूआत हुई और लीला में नारद मोह, रावण वेदवती संवाद, शिव पार्वती संवाद मुख्य दृश्य रहे।
आपको बतादेंं की आदर्श कला केंद्र इस बार अपनी गोल्डन जुबली मना रही है। इस मौके पर समाजसेवी रामनिवास जिंदल ने कहा कि सभी को प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा ही सच्चे मन से प्रभु की आराधना करनी चाहिए। तो वहीं पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल ने कहा कि जिस प्रकार से मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम ने सभी कार्य मर्यादा में रहते हुए किये थे। हमें सभी कार्य मर्यादा में रहते हुए ही करने चाहिए। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें।
इस मौके पर मार्गदर्शक अशोक गर्ग, हरीश भारद्वाज, सुनील अग्रवाल, जयनारायण गर्ग, विनोद तायल प्रधान, राघवेंद्र शर्मा महासचिव, बलबीर गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रिंस गुप्ता कोषाध्यक्ष, महावीर गर्ग उपाध्यक्ष, महंत अनिल शर्मा उपाध्यक्ष, सुनील गर्ग उपाध्यक्ष, अमित गर्ग उपाध्यक्ष, अरूण गर्ग उपाध्यक्ष, अमरनाथ कंसल सहसचिव, प्रवीण गोयल सहसचिव, राजबीर शास्त्री स्वागताध्यक्ष, आशुतोष गुप्ता स्वागताध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव स्वागताध्यक्ष, सुरेश कुमार, राम कुमार जैन पंचवटी, चौ. नरेंद्र सिंह, अमित गौड, आलोक कौशिक, प्रवीन कथुरिया, राजेंद्र अरोडा, प्रदीप मोहित गोयल, अजय गुप्ता, ओमदत्त नवीन भारद्वाज, विजय तालरा, तरूण आहूजा, दीपक, राजीव त्यागी, राजेश प्रवीण गर्ग मौजूद रहे।
श्रीमती श्वेता बत्रा,श्री अजय गोयल, श्री आयुष गोयल, वीनू मार्केटिंग, श्री जय भगवान बिंदल, श्री दीपक अग्रवाल, श्री दीपक गोयल, श्री हरीश डोगरा,श्री जतीन शर्मा सार्थक शर्मा,श्री विपिन गुप्ता