सावन पार्क इलाके में भव्य रूप में हो रहा है प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के सावन पार्क इलाके के रामलीला पार्क में प्रभु श्री राम की लीला का शुभारंभ हो गया है। धार्मिक एकता मंच के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडेÞ ही भव्य रूप में प्रभु श्री राम की लीला का मंचन किया जा रहा है। लीला का उद्घाटन चाचा चौधरी सावल सिंह और ईश्वर गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर धार्मिक एकता मंच के प्रधान व पूर्व निगम पार्षद सरदार मान सिंह ने बताया कि हमारे मंच का लक्ष्य रहता है कि हम लोगों को बेहतर से बेहतर लीला का मंचन लोगों के समक्ष पेश कर सके। इसके लिए लीला के कलाकारों के द्वारा पिछले कई महिनों से रिहलसल की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रभु श्री राम ने जिस प्रकार से सभी कार्य मर्यादा में रहते हुए किये थे, उसी प्रकार से हमें भी सभी कार्य मर्यादा में रहते हुए ही करने चाहिए।
इस मौके पर जोगेन्द्र चौहान, फूल सिंह, किशन लाल प्रधान, चौबे जी, महेन्द्र, लाल सिंह, प्रबोध शर्मा, नीरज, नरेन्द्र शर्मा, तिवारी जी, उत्तम सिंह के अलावा मंच के कलाकार व पदाधिकारी मौजूद रहे।