अन्य राज्यमध्य प्रदेश

दमोह रेलवे स्टेशन पर मिलेगी होटल जैसी सुविधा, प्लेटफॉर्म एक पर बनाया जाएगा रिटायरिंग रूम

 दमोह

दमोह रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों की सुविधा के लिए रिटायरिंग रूम बनाने की योजना है। अधिकारियों ने स्थल का मुआयना कर लिया है। जल्द ही इसके टेंडर जारी होंगे और दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार से दमोह स्टेशन का स्वरूप भी बदल जाएगा। इसके साथ ही 50 और रेलवे स्टेशनों पर भी होटलों जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलने लगेंगी। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए है, जो लंबी यात्रा करके यहां पहुंचते हैं और उन्हें विश्राम की आवश्यकता होती है। इसी को देखते हुए रिटायरिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण में करीब 17 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हालांकि अभी इसकी ड्राइंग और डिजाइन तैयार नहीं हुई है।

विश्राम की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी
दो मंजिला रिटायरिंग रूम में ऊपर के हिस्से में यात्रियों के ठहरने और विश्राम की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। हर रिटायरिंग रूम में एसी, फ्रिज, एलईडी टीवी, डबल बेड, सोफा सेट एवं कुर्सी, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी और अटैच्ड वॉशरूम की सुविधा होगी। इसका किराया होटलों की तुलना में सस्ता होगा। इसी भवन के निचले हिस्से में ऑफिस संचालित होगा, जिसमें स्टाफ बैठेंगे।

यात्रियों को होटल नहीं जाना पड़ेगा
दमोह रेलवे स्टेशन के आईओडब्ल्यू भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने दौरा कर जमीन का चयन कर लिया है। फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जबलपुर से जल्द ही निर्णय होने की संभावना है। दमोह स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा नहीं है। रूम बनने के बाद यात्रियों को होटल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी; स्टेशन में ही होटलों जैसी सुविधाओं वाले रिटायरिंग रूम मिल जाएंगे।

एयरपोर्ट की तरह बन रहा रेलवे स्टेशन
दमोह रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है। नए स्टेशन का स्वरूप एयरपोर्ट की तरह होगा, जहां यात्रियों को एक्सलेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

 डिजिटल हुआ दमोह रेलवे स्टेशन, 40 साल पुराने इस सिस्टम से मिलेगा छुटकारा

अमृत भारत योजना, जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, के अंतर्गत देशभर के रेलवे स्टेशनों के आधारभूत ढांचे को सुधारने और आधुनिक बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के तहत, दमोह रेलवे स्टेशन के उन्नति कार्य अंतिम चरण में हैं. दमोह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी के पास नया दो मंजिला कंट्रोल रूम भवन बनकर तैयार हो गया है. इस भवन में कंट्रोल रूम को कुछ ही दिनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. नए कंट्रोल रूम के शिफ्ट होने से रेल यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति जानने में काफी सुविधा होगी.

भवन में कंट्रोल रूम पैनल रूम, रिले रूम, और सिंगल रूम भी शिफ्ट किए जाएंगे. जिससे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का संचालन एक ही जगह से किया जा सकेगा. इसमें आधुनिक डिजिटल मशीनरी और वीडियो सिस्टम भी स्थापित की जा रही है. जिससे ट्रेनों की संचालन स्थिति को कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकेंगे.

पूरी तरह से होगा डिजिटल सिस्टम
यह स्टेशन 40 साल पुराने सिस्टम से काम कर रहा था, लेकिन अब इसे पूरी तरह से डिजिटल सिस्टम में परिवर्तित किया जा रहा है. योजना के तहत, साफ-सफाई, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, शौचालय और अन्य सुविधाओं में भी सुधार होगा. डिजिटल टिकटिंग, वाई-फाई और आधुनिक सूचना प्रणालियों की भी स्थापना की जाएगी. नए प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज और सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा.

बन चुका है नया आरक्षण केंद्र
स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने Local 18 को बताया कि अमृत भारत योजना के पहले चरण का काम अब अंतिम दौर में है. पुराने पार्किंग स्टैंड के पास के जर्जर भवन को तोड़कर नया आरक्षण केंद्र बन चुका हैं. अगले माह तक आरक्षण केंद्र व बिजली कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id