अग्रवाल धर्मशाला सोनीपत में नेत्र चिकित्सा कैंप मे 210 मरीजों की हुई जांच
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत की अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें की गुरुग्राम इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी जिसमें की आम जनता अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 56 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनमे से 30 मरीजों को टीम के साथ आॅपरेशन के लिए आज गुरुग्राम भेजा गया एवं 26 मरीजों को दिनांक 9 फरवरी को भेजा जायेगा जब पहले वाले वापिस आ जायेंगे तथा जिनको कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री मे दवाइयां दी गई, इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। इस कैम्प मे मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच मुफ्त मे की गई,प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया की हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जायेगा,संजय सिंगला ने बताया की आज इस कैम्प मे 210 मरीजों ने जाँच करवाई,जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके।
इस मौके पर समिति के प्रधान वरिष्ठ उपप्रधान संजय सिंगला, कैम्प इंचार्ज प्रदीप गोयल, दयाराम जैन,डॉक्टर राजेश गुप्ता,श्याम सुन्दर मित्तल व डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, डॉक्टर मुकेश विश्वकर्मा आॅप्टिमेट्रीस्ट याक्षी वैष्णवे, सपना सोनी,मृत्युंजय शुक्ला, अमन पाण्डेय आदि मौजूद रहे