विधायक ने भिवानी रोड सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
जींद/टीम एक्शन इंडिया
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा गत 28 जनवरी को भिवानी रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया था। रविवार को निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मौके पर पहुंचे। यहां आत्मानगर, वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने विधायक के समक्ष अनेक शिकायतें रखी। जिनमें मुख्य तौर पर सड़क निर्माण से पहले नालों का निर्माण करवाने, गलियों के सीवरेज कनेक्शन करवाने तथा जो 100 मीटर का नाला निर्माण कार्य रह गया है, उसे पहले पूरा करवाना था। जिस पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि भिवानी रोड कालोनीवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कालोनीवासियों ने जो भी समस्याएं रखी हैं, सड़क निर्माण के साथ उनका पहले निदान करवाया जाएगा। गौरतलब है कि भिवानी रोड पर अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन लगाने का कार्य किया गया था। जिसके चलते सड़क की हालत बहुत दयनीय हो गई थी। भिवानी रोड के दुकानदारों ने गत दिनों भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से मिल कर सड़क के निर्माण की मांग की थी। विधायक ने इस मांग को लेकर सड़क निर्माण के पुर्ननिर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठक की थी। जिस पर गत 28 जनवरी को सड़क निर्माण का कार्य संजय कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया था।
भिवानी रोड के पुनर्निर्माण कार्य पर दो करोड़ 15 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है। इसमें 7 मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट की सड़क तथा वॉल टू वॉल ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा। 600 मीटर लंबी भिवानी रोड सडक के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करवाया जाएगा। रविवार को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा भिवानी रोड सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां कालोनीवासियों ने कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। जिस पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद रहे पीडबल्यूडी विभाग के एसडीओ सत्यबीर शर्मा ने कहा कि जो 100 मीटर नाले का निर्माण रह गया है उसे पूरा करवाया जाएगा। कालोनीवासियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। नगर परिषद अधिकारियों ने भी कहा कि शीघ्र ही कनेक्शन करवा दिए जाएंगे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने संजय कंस्ट्रक्शन कंपनी पदाधिकारियों से साफ कहा कि सड़क के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा किया जाए ताकि भिवानी रोड पर रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
इस कार्य में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाए।