MP के 26 साल के IPS की हादसे में मौत, जा रहे थे पहली पोस्टिंग के लिए
बैंगलोर.
कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। खबर है कि उनकी उम्र 26 साल की थी।
उसने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम की है जब हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।
एक और हादसा
सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु के सिरा इलाके में एक बस रोड डिवाइडर से जा भिड़ी। इस घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा घायल हैं। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर सोमवार को हुई। बस गोवा से लौट रही थी। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।