गर्मी से सूनी हुई शहर की सड़कें, बारिश की आशंका से किसान चिंतित
टीम एक्शन इंडिया/कैथल
रविवार को पारा अपने उफान पर था। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण शहर की सड़के सूनी रही। दो दिन में बारिश की आशंका ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया। मंडी और खलिहान में पड़ी किसानों की गेहूं को बरसात से नुकसान हो सकता है। सभी को इसी बात का डर सता रहा है। रविवार को कैथल का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की स्पीड मद्दम रही लेकिन तेज धूप के कारण हवाएं गरम रही। रविवार रात के समय मौसम के फिर से बदलने की आशंका जताई जा रही है।
हल्की वर्षा से कटाई में हो सकती है एक सप्ताह की देरी: कृषि उपनिदेशक डॉ. करमचंद का कहना है कि हल्की वर्षा गेहूं की तैयार फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी। थोड़ी नमी आने से कटाई में एक सप्ताह की देरी हो सकती है। तेज वर्षा के साथ हवा के चलने से खड़ी फसलों के गिरने और दानों के काला होने की आशंका बढ़ जाएगी। अभी तक के मौसम के अनुसार गेहूं की फसल अच्छी है और दाने भी ठीक प्रकार से विकसित हुए हैं। बरसात आम के पेड़ों पर आए फलों को नुकसान पहुंचा सकती है। तेज हवाओं और बरसात के कारण इससे बौर तो गिरेंगे ही, रोग लगने की आशंका भी बढ़ जाएगी।
दो दिन तक हो सकती है हल्की वर्षा: कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.मदन खीचड़ का कहना है कि वैसे तो प्रदेश में 17 अप्रैल तक मौसम खुश रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 16 व 17 अप्रैल को बीच-बीच में हल्के बादल तथा सतही हवाएं चलने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव आने लगेगा। जिसके बाद 19 व 20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।