शिक्षक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल से जगाएंगें शिक्षा की अलख
टीम एक्शन इंडिया/गुरुग्राम
जिले के सरकारी विद्यालयों में अब विद्यार्थियों को कौशल स्किल का विकास करने व समझ को विकसित करने के लिए प्रयास हो रहे हैं। इसे लेकर निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गुरुग्राम जिले के सभी कलस्टरों में विभिन्न स्कूलों के प्राथमिक अध्यापकों द्वारा टीचिंग लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी लगाई गई। जिले के करीब 65 क्लस्टर में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकली में अध्यापकों द्वारा बनाए गए बहुत ही खूबसूरत टीएलएम बनाए गए, जिसमें गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय की दक्षताओं को आसानी से समझाया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह मान ने बताया कि इसमें उनके क्लस्टर के सभी अध्यापकों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। अध्यापकों ने गत्ते की संख्या जोड़ मशीन, विलोम शब्द, प्ले कार्ड, जमा, घटा, गुणा, भाग पर आधारित चार्ट, जल चक्र, मात्रा ज्ञान, शब्द निर्माण, पहले व बाद की संख्या ज्ञान, जैंबल्ड वर्ड्स, अंग्रेजी के वॉवेल, दिनों के नाम, महीनों के नाम, पानी के विभिन्न श्रोत, आकृतियों की गाड़ी, संज्ञा के भेद, सर्वनाम, कहानी के पात्रों के मखौट, सम विषम संख्या, आकृतियों का कमाल, मात्रा चार्ट, बारहखड़ी चार्ट, पहाड़े, विराम चिन्ह, सीवीसी चार्ट, राइम वर्ड्स, रंगों की कविता, पेड़ पौधे की उपयोगिता, स्थानीय मान, आरोही व अवरोही क्रम, घड़ी चक्र, टेबल पैटर्न, शब्द बनाओ, प्लेस वैल्यू मशीन, अनुपात चार्ट, गत्ते का कंप्यूटर, वायु प्रदूषण, एक कदम स्वच्छता की ओर, पक्का घर, कंकड़ की साइकल, फलों के नाम, ज्वालामुखी, शब्दों का टीवी, निपुण गणित संविधान पुस्तक, जोड़ मशीन, आदि अनेकों लो कॉस्ट, जीरो इन्वेस्टमेंट टीएलएम बनाए हैं।
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक व निपुण हरियाणा मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने कहा कि अध्यापकों के साथ साथ छात्रों में ज्ञान, जागरूकता व रचनात्मकता कौशल के अवसर आत्मविश्वास और इसके साथ साथ बच्चों में स्वयं कार्य करने की भावना को विकसित करने के लिए भी यह प्रदर्शनी बहुत सहायक सिद्ध होगी।