बिहार-वैशाली में चाय बनाते वक्त गैस रिसाव से सिलेंडर फटा, भीषण आग में घर-सामान जला
वैशाली।
वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह पंचायत के वार्ड-6 पूर्वी टोला में मंगलवार देर शाम रसोई गैस के रिसाव से लगी भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता देखी जा सकती है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान नष्ट हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, मंडईडीह गांव निवासी और प्राइवेट ट्यूटर प्रताप वीरेंद्र शंकर उर्फ भोला सिंह घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली। पीड़ित ने बताया कि रविवार को गैस एजेंसी से सिलेंडर की डिलीवरी ली थी। डिलीवरी के समय वॉल्व चेक करने को कहा गया था, लेकिन वेंडर ने सब कुछ सही बताया। सिलेंडर से गैस लीक होने की गंध पहले से आ रही थी, जो हादसे का कारण बनी।
सिलेंडर ब्लास्ट और आग की भयावहता
चाय बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। प्रताप सिंह ने तुरंत बाहर भागकर मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कुछ ही क्षणों में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग में हुए नुकसान का आकलन
गृहस्वामी ने बताया कि आग में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में पत्नी के तीन-चार लाख रुपये के आभूषण, 1.28 लाख रुपये नकदी, कपड़े, बर्तन, अनाज और घर बनाने के लिए रखी सामग्री जल गई। पीड़ित परिवार आग लगने से बेसहारा हो गया है।
फायर ब्रिगेड की तत्परता और ग्रामीणों की मदद
घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर और सामान पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है। इस घटना ने गैस सिलेंडर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।