राजस्थान-REET में नेगेटिव मार्किंग का नया नियम, आरबीएसई अब चार की बजाए देगा प्रश्न पत्र में पांच विकल्प
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अन्य बदलावों के साथ-साथ राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) के लिए नया ओएमआर नियम पेश किया है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए अंकन योजना की घोषणा करते हुए कहा कि रीट 2025 के प्रश्न पत्र में अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे।
रीट के नए ओएमआर नियम के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि एक प्रश्न के लिए चार के बजाय 5 विकल्प होंगे। साथ ही गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की योजना भी शुरू की है। अगर कोई उम्मीदवार गलत उत्तर चुनता है या 5 विकल्पों में से कोई उत्तर नहीं चुनता है, तो उसे नेगेटिव मार्क दिया जाएगा। बोर्ड ने आगे बताया कि हर गलत उत्तर के लिए कुल अंकों में से 1% अंक काट लिए जाएंगे। रीट परीक्षा दो स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी। रीट स्तर-1 की परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाता है, जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट स्तर-2 की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित की जाता है।
'''राजस्थान बोर्ड :- रीट पात्रता परीक्षा विद्यार्थी ध्यान दे !
नया ओएमआर नियम लागू किया गया है । ऐसे में प्रश्नपत्र में 4 के बजाय 5 विकल्प आएंगे किसी सवाल का जवाब नही आने पर यदि आप लोग पांचवां विकल्प नहीं भरते हैं तो 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ll #REET #REETEXAM'''
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 18, 2024