‘मेयर पार्टी द्वारा चुनाव से पूर्व 10 गारंटी कार्यक्रम को कार्यान्वित करने पर काम करें’
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में एक साल के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर बनने पश्चात केजरीवाल के पार्षद निगम चुनाव में की गई 10 गारंटियों को पूरा करके दिल्ली की जनता के समक्ष अपनी प्रतिबद्धता साबित करें। दिल्ली नगर निगम का चुनाव होने के बाद पिछले 5 महीनों में भाजपा और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती के अलावा सत्तासीन दल ने दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नही किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के वादे के साथ निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देने का वादा किया था परंतु न तो कर्मचारियों को पक्का करने की दिशा में कोई कदम उठाया और न ही चतुर्थ श्रेणी विशेषकर सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव में दिल्ली की सड़को और गलियों की साफ सफाई और कूड़े का निस्तारण करके शहर को साफ सुथरा बनाने का वादा किया था लेकिन दिल्ली की जनता को भ्रमित करके निगम की सत्ता हथियाने वाले केजरीवाल दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दिल्ली सरकार के अंतर्गत पीडब्लूडी विभाग को सौंपने की तैयारी कर रहे है जो दिल्ली वालों के साथ धोखा होगा। उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए केजरीवाल और भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मेयर को दिल्ली में पार्किंग समस्या, मुख्य सड़कों को बेहतर बनाने, निगम स्कूलों और अस्पतालों की ढ़ांचागत व्यवस्था को दुरस्त करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए समर्थन का फायदा मिल सके। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्ट दिल्ली नगर निगम को एक वर्ष में भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, जबकि 5 महीनों में अभी तक सत्तासीन पार्टी के निगम पार्षद खुद व्यवस्थित नही हो पाए है और भाजपा के पार्षदों के साथ नूरा कुश्ती हो रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर इंस्पेक्टर राज खत्म करने का वादा करने वाले अरविन्द केजरीवाल खुद नई शराब नीति लागू करने में अनियमितताओं के कारण दोषी है, जो ई.डी. के समक्ष पेश हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्या का निदान करने हेतू इंस्पेक्टर राज खत्म करने की दिशा में कोई पहल क्यों नही हुई। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आवारा कुत्तों और पशुओं से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए क्योंकि दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है और कुत्तों ने कई बच्चों को जान से मार दिया है। उन्होंने कहा कि निगम रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाकर रेहड़ी पटरी वालों की अजीविका को सहज बनाए और इनको जल्द लाइसेंस प्रदान करे ताकि पुलिस और निगम के अधिकारी गैर कानूनी रुप से रेहड़ी पटरी वालों से वसूली न कर सके।