अन्य राज्यछत्तीसगढ़

जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

रायपुर

 बिलासपुर जिले के लोफंदी में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इनमें से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है. कांग्रेस ने इस त्रासदी के लिए भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि महुआ शराब बनाने वालों को आबकारी और पुलिस का सरंक्षण मिल रहा है.

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं. चुनाव का मौसम चल रहा है और शराब बनाकर लोगों में बांट रहे हैं. शासन को इसमें कड़ाई से निर्णय लेना चाहिए. कोरबा क्षेत्र में भी धार्मिक कार्यों के लिए दी गई छूट के अलावा शराब बनाई जाती है, लोग शराब बनाकर दो नंबर में बेंचते है, जिन्हें पूरा संरक्षण आबकारी विभाग और पुलिस का मिलता है. शासन को गंभीरता से इस पर काम करना चाहिए.

जहरीली शराब से मौत के मामले में सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध जहरीली शराब की आपूर्ति की जा रही है. चुनावी फायदे के लिए सरकार शराब का सहारा ले रही है, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ रही है.

भाजपा चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब का सहारा ले रही : कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव के दौरान भाजपा सरकार बड़े पैमाने पर अवैध शराब प्रदेश में ला रही है. बेमेतरा से सिमगा के बीच 1480 पेटी शराब पकड़ी गई, जो दूसरे राज्यों से लाकर प्रदेश में बांटी जा रही थी. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि बॉर्डर से 200 किलोमीटर अंदर तक इतनी बड़ी मात्रा में शराब का कंटेनर सरकार की जानकारी के बिना कैसे पहुंचा? प्रदेश में हजारों पेटी शराब लाकर अलग-अलग इलाकों में बांटी जा रही है, जिससे आम नागरिकों का जीवन संकट में है. कांग्रेस ने आबकारी और पुलिस विभाग पर भी भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया, क्योंकि बिना सरकारी संरक्षण के इतनी बड़ी मात्रा में शराब की आपूर्ति संभव नहीं है.

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने का आरोप
कांग्रेस ने भाजपा पर विपक्ष को दबाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा के फार्म हाउस में पुलिस ने खुद शराब की पेटियां पहुंचाईं और फिर फर्जी जब्ती का नाटक किया. 07 फरवरी की रात 11:30 बजे पुलिस की मदद से ट्रक (MP46 H 0513) फार्म हाउस में लाया गया. फार्म हाउस के चौकीदार और लेबरों को गुमराह कर, उनसे पेटियां उतरवाईं और वीडियो बनवाकर फिर से ट्रक में लोड करवा दिया गया.

पुलिस ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति का बयान नहीं लिया और बिना सबूत कांग्रेस नेता को बदनाम करने की साजिश रची. कांग्रेस ने इस राजनीतिक षड्यंत्र की शिकायत डीजीपी और चुनाव आयोग से की है.

चुनावी हार से बौखलाई भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग : कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर नगरीय निकाय चुनाव में हार से घबराकर अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा सत्ता बल, धन बल और शराब का सहारा लेकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. सरकार को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अब तक कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों की जांच नहीं हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि जब सत्तारूढ़ दल के पास अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए कुछ नहीं बचता, तो वह विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने लगता है.

गौरतलब है कि बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में आज जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि दो से तीन दिन में 4 से 5 लोगों की मौत हुई है. मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शुक्रवार को सरपंच के भाई की मौत हुई. तब अंतिम संस्कार से पहले मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया.

PM रिपोर्ट में होगा खुलासा
मृतकों में 2 की रिपोर्ट नॉर्मल बताया जा रहा है. वहीं अफसरों का कहना है कि 5 फरवरी को कोनी में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें मृतक और परिवार के लोग शामिल हुए थे और खाना खाए थे. इसके पहले तालाब से मछली मारकर भी खाए हैं. अभी जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

इन लोगों की हुई मौत
    देव कुमार पटेल
    शत्रुहन देवांगन
    कन्हैया पटेल
    कोमल लहरे
    बलदेव पटेल
    कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
    रामू सुनहले

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button