दिल्ली
राहुल गांधी पासपोर्ट मामला: कांग्रेस नेता को दिल्ली के कोर्ट से मिली राहत, मिलेगा सामान्य पासपोर्ट, जा सकेंगे अमेरिका
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नया पासपोर्ट जारी किए जाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए नए सामान्य पासपोर्ट के लिए NOC जारी करने की अनुमति दी है। अब राहुल गांधी अमेरिका जा पाएंगे।
राहुल गांधी के पास राजनयिक पासपोर्ट था। यह उन्हें सांसद और कांग्रेस का बड़ा नेता होने के लिए जारी किया गया था। राजनयिक पासपोर्ट होने से विदेश यात्रा के दौरान सुविधा मिलती है। मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा मिलने के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। राहुल गांधी ने अपने राजनयिक पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है। राहुल गांधी अब अपने लिए नया पासपोर्ट चाहते हैं। उन्होंने पासपोर्ट के लिए NOC देने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी।