जींद: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत पर बिफरे परिजन, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
जींद: उचाना खंड के गांव खरकबूरा में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मायका पक्ष ने सुसरालियों परहत्या के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव खरकबूरा निवासी राकेश की गर्भवती पत्नी मंजू (22) की गत दिवस शाम को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मायका पक्ष तथा उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. ससुराल पक्ष का कहना था कि मंजू ने फांसी लगाई है,जबकि मायका पक्ष का कहना था कि मंजू की गला घोंट करहत्या की गई है.
मृतका के चाचा गांव मटौर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी मंजू की शादी 23 मई 2021 को गांव खरक बूरा निवासी राकेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की डिमांड कर रहे थे. जिसको लेकर घरेलू स्तर पर पंचायत भी हुई. बावजूद इसके वे हरकतों से बाज नहीं आए. अब मंजू चार माह से गर्भवती थी. ससुरालीजन उसके पेट में पल रहे बच्चे को नाजायज बता रहे थे. राजकुमार ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी भतीजी की गला घोंट करहत्या की है. उचाना थाना पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर पति राकेश, ससुर चांदी राम, सास सरोज, देवर खुशीराम, सुशील के खिलाफहत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा मायका पक्ष को सौंप दिया है पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.