पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान
फतेहाबाद: यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ किसान मंगलवार (Tuesday) को सड़कों पर उतर आए. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों द्वारा फतेहाबाद व भूना में रोष प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद किसानों ने केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका. इसके बाद किसान संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त मनदीप कौर से मिला और उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पहलवानों को न्याय दिलवाने की मांग की. प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के नेता करमजीत सालमखेड़ा व रविन्द्र हिजरावां ने की.
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर न्याय की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही बेटियों की आवाज को लाठी-डंडों के सहारे दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि पहलवानों के इस आंदोलन में किसान पूरी तरह उनके समर्थन में खड़े हैं. अगर केन्द्र की मोदी सरकार ने आरोपी बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उन्हें गिरफ्तार कर बेटियों को न्याय नहीं दिलवाया गया तो किसान पहलवानों के साथ सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.