शिक्षण संस्थान के लिए शिक्षकों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण : प्रो. नरसी राम
- तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर नॉन टीचिंग स्टाफ का शुभारंभ
हिसार: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए शिक्षकों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों के कौशल में भी विकास होते रहना चाहिए तथा उन्हें नियमित रूप से व्यवस्था संचालन में आने वाले नए बदलावों से अवगत करवाया जाना चाहिए.
प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुरुवार को विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) द्वारा शुरू किए गए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर नॉन टीचिंग स्टाफ के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दे रहे थे. एचआरडीसी के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी के निर्देशन में हो रहे इस प्रोग्राम की समन्वयक शिक्षा संकाय की अधिष्ठात्री प्रो. वंदना पूनिया है. प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विश्वविद्यालय के उपनिदेशक पब्लिक रिलेशन बिजेन्द्र दहिया है.
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी आत्मविश्वास के साथ विश्वविद्यालय को आगे ले जाने में अपना योगदान दें. कार्यस्थल पर अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखें. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आने वाली किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक सैल का गठन किए जाने की भी योजना है. प्रो. बिश्नोई ने प्रतिभागियों से कहा कि वे इस कार्यक्रम का फायदा उठाएं तथा अपने कौशल में वृद्धि करें. इस कोर्स के बाद कार्यस्थल पर इस कोर्स से हुए लाभ दिखने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला आगे भी आयोजित की जाती रहेगी. कर्मचारी नया सीखने के लिए तत्पर रहें.
एचआरडीसी निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने इस अवसर पर एचआरडीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एचआरडीसी के कई कार्यक्रमों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली है. एचआरडीसी ने कार्यक्रमों के संचालन की व्यवस्था गुणवत्ता उपयोगिता के चलते ही यह देश का नंबर वन एचआरडीसी है. अधिष्ठात्री प्रो. वंदना पूनिया ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए किस प्रकार उपयोगी रहेगा.
उन्होंने कहा कि यह गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए किया जाने वाला पांचवा प्रोफेशनल डेवलपमैंट प्रोग्राम हैं. उपनिदेशक पब्लिक रिलेशन डा. बिजेन्द्र दहिया ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया तथा प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि कोर्स के पहले दिन विश्वविद्यालय के प्रो. संदीप राणा कार्यस्थल पर खुशी में बढ़ोतरी तथा उप कुलसचिव डा. सतबीर सिंह दलाल स्थापना शाखा, अकाउंट ब्रांच, एग्जामिनेशन तथा फेकल्टी ब्रांच से सम्बन्धित नियमों व कार्यप्रणाली पर विशेष व्याख्यान दिया.